स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर “ए मेरे वतन के लोगो” कार्यक्रम का शानदार आयोजन, मेयर श्रीमती राजपूत ने सुनाई देश भक्ति कविता
आकाशवाणी.इन
सरगम म्यूजिकल ग्रुप के आयोजन मे “ए मेरे वतन के लोगो ज़रा आँख मे भर लो पानी” गीत गाकर शहीदो को किया याद
कोरबा, 16 अगस्त 2025/ स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर सरगम म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा ए मेरे वतन के लोगों कार्यक्रम का शानदार आयोजन साहित्य भवन में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर संजू देवी राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अंजना सिंह ठाकुर एवं धारा सोनवानी उपस्थित रहे। अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंम किया.
इस अवसर पर सबसे पहले सपना राजपूत ने ए वतन वतन मेरे आबाद रहे तू देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी, इसके बाद संदीप शर्मा ने संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं, धारा सोनवानी और अवकाश कुमार ने दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए, अशोक गोयल ने जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती हैँ बसेरा, प्रीति शर्मा ने देश रंगीला देश मेरा रंगीला, जीत बघेल ने भारत देश है मेरा, प्रतिभा सहारे ने कर चले हम फिदा जान ओ तन साथियों, भानु साहू ने छोड़ो कल की बातें, रामकृष्ण आदित्य ने देखो वीर जवानों, सीमा दास ने जहां पांव में पायल हाथ में कंगन, रवि चौहान देखो वीर जवानों अपने खून पे इल्जाम ना आये, अदिति शर्मा ने नन्हा मुन्ना राही हूं देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देकर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर आयोजित इस देशभक्ति कार्यक्रम में आने से बहुत खुशी मिलती है आप ऐसी देशभक्ति कार्यक्रम हर साल करवाते रहे हम हमेशा ऐसे कार्यक्रम मे उपस्थित होंगे आप सभी को मेरी औऱ से ढेर सारी शुभकामनाएं हैं। इसके पश्चात उन्होंने एक देशभक्ति कविता भी प्रस्तुत की.

विशिष्ट अतिथि अंजना सिंह ने कहा कि सैनिकों के द्वारा देश में बॉर्डर पर 365 दिन तैनात रहकर हम सभी की सुरक्षा करते हैं,कुछ लोग युद्ध में शहीद हो जाते हैं ऐसे शहीदों को याद करते हुए हम देशभक्ति गीतों के माध्यम से उनको श्रद्धांजलि देते हैं.
कार्यक्रम के अंत मे सभी सिंगर्स ने समूह गीत के रूप में ए मेरे वतन के लोगों गीतों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि महापौर संजू देवी राजपूत ने सभी देशभक्ति गीत प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योति शर्मा ने किया.
