Monday, August 18, 2025
BALCOCHHATTISGARH

शोक समाचार : सेवानिवृत बालको अधिकारी बालेश्वर झा का निधन

आकाशवाणी.इन

बालकोनगर, 18 अगस्त 2025/ भारत अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के सेवानिवृत अधिकारी बालेश्वर झा पिता स्व. मूरत लाल झा का सोमवार 18 अगस्त 2025 को मेदांता हॉस्पिटल पटना बिहार में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। मूलत: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के ग्राम पड़ेयां बथना पोस्ट गरहुंआ निवासी बालेश्वर झा वर्ष 2003 में सेवानिवृत हुए थे। वे छत्तीसगढ़ एवं अविभाजित मध्य प्रदेश राज्य में प्रमुख श्रमिक संगठन इंटक में लंबे समय तक अनेक वरिष्ठ पदों पर पदस्थ रहे। वह अपने पीछे पत्नी हीरामणि झा, दो पुत्र अरविंद कुमार व आलोक झा समेत पुत्री जयंती मिश्रा को छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार 19 अगस्त 2025 को गंगा घाट हाजीपुर बिहार में किया जाएगा.