CRIME BREKING : स्कूल अहाता के बाहर स्कूली छात्रा से अश्लील हरकतें कर बनाया वीडियो, सोशल साइट पर किया अपलोड, पुलिस ने दो नाबालिग सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
आकाशवाणी.इन
छत्तीसगढ के कोरबा में अश्लील वीडियो से संबंधित एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग सहित पांच आरोपीयों को गिरफतार किया है वहीं वीडियो बनाए गए मोबाइल को उनके कब्जे से जब्त कर न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपियों जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार करतला ब्लॉक के एक स्कूल में 2 जुलाई को शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम चल रहा था इस दौरान स्कूल के अहाता के बाहर 12 वर्षीय किशोरी के साथ 17 वर्षीय किशोर अश्लील हरकतें कर रहा था. अश्लील हरकत करने वाले के दोस्त शुभम कैवर्त पिता कन्हैया कैवर्त ने उनकी अश्लील हरकतों का मोबाईल पर वीडियो बना लिया, वीडियो बनाने के दौरान एक नाबालिग भी साथ था, शुभम विडियो में कुछ बोलते हुए भी सुनाई दे रहा है. वीडियो बनाने के बाद शुभम और एक नाबालिग ने इसे अपने दोस्तो को शेयर किया, धीरे धीरे ये अश्लीय वीडियो गांव सहित पड़ोसी गांव में लोगों तक पहुंची और सोशल साइड में वायरल हो गया. सूत्र बताते हैं कि वीडियो वायरल करने वालो में शादीशुदा बाल बच्चे वाला पतराम कंवर शामिल है जिसने fb में वीडियो अपलोड किया वहीं कमल दास ने भी वीडियो वायरल किया. अश्लील वीडियो वायरल होने की खबर बच्ची की मां बाप तक पहुंची तो उन्होने इसकी शिकायत उरगा थाने में दर्ज कराई.
नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील वीडियो बनाकर सोशल साइट्स में वायरल करने की गंभीर शिकायत मिलते ही उरगा थाना पुलिस हरकत में आई और तत्काल संबंधित गांव पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की तो मामला सही पाया गया जिसके बाद पुलिस ने मामले में अश्लील हरकत करने वाले मुख्य नाबालिग आरोपी को उसके बिलासपुर स्थित रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया. वहीं वीडियो बनाने वाले और वायरल करने वाले शुभम कैवर्त पिता मनोज कैवर्त 17 वर्ष, कमल दास पिता गणेश दास 26 वर्ष और पतराम 45 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उन्हें जेल दाखिल कर दिया है. दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह में रखा गया है.
