आपके लिए ये खबर जरूरी है : हसदेव नदी का बढ़ा जल स्तर, तीन दोस्त और एक बुजुर्ज के साथ घटी ये घटना…
आकाशवाणी.इन
बरसात के दिनों मे ये खबर आपके लिए जानना जरूरी है, ताकि आप सतर्क और सजग रहें.
कोरबा, 04 जुलाई 2025/ पहली घटना कोरबा जिले के ग्राम लोतलोता में घटी जहाँ हसदेव नदी में रविंद्र यादव और उसके दो दोस्त एक नाव में सवार होकर मछली पकड़ रहे थे, तभी भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। दो दोस्त किसी तरह तैरकर कुछ किलोमीटर दूर सुरक्षित निकल आए, लेकिन रविंद्र यादव के बह जाने की आशंका जताई गई थी। हालांकि, बाद में रविंद्र भी तैरकर सही सलामत गांव पहुंच गया और उसने ग्रामीणों को अपनी आपबीती सुनाई.
रविंद्र के डूबने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने रविंद्र और उसके दोस्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन को सूचना दी.
वहीं दूसरी घटना मे उरगा थाना क्षेत्र के भिलाई खुर्द (वार्ड नंबर 10) निवासी 51 वर्षीय दुर्गा सिंह गुरुवार देर शाम हसदेव नदी के किनारे अपनी फसल देखने गए थे। अचानक जलस्तर बढ़ने से वह फंस गए और जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गए, मौके पर मौजूद अन्य किसान जान बचाकर मौके से निकलकर बस्ती पहुंचे और वार्ड पार्षद को घटना की जानकारी दी, वार्ड पार्षद उमेंद्र पटेल ने ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस और 112 को सूचना दी। पुलिस और जिला प्रशासन की आपदा रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेज बहाव के कारण शुरुआत में बचाव कार्य में दिक्कत आई। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दुर्गा सिंह को सुरक्षित निकाल लिया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.
