ये ऊर्जा की नगरी कोरबा है : जहाँ HTPP कॉलोनी मे 25 बार हो चुका लाइट बंद, सुबह से लेकर शाम तक हर घडी आँख मिचौली जारी है…
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 04 जुलाई 2025/ ये ऊर्जा की नगरी कोरबा है जहाँ बिजली उत्पादन तो होता है लेकिन इसका समुचित लाभ आम जनता को नही मिल पा रहा, उपभोक्ताओं को बिजली कम और इससे जुड़ी समस्याएं अधिक मिलती है, सामान्य दिनों मे बिजली गुल की समस्या से जिलेवासियों को दो चार होना पड़ता है, तो जरा सोंचिये… बरसात के दिनों में क्या स्थिति होगी.
ऐसी स्थिति बनी हुई है बरसात मे
HTPP कॉलोनी मे आज शुक्रवार को सुबह से बिजली लगातार 25 दफा बंद हो चुकी है और यह सिलसिला अभी तक निरंतर जारी है. बिजली की लगातार आँख मिचौली से उपभोक्ताओं को बड़ी परेशानी हो रही है, लाल मैदान स्थित सब स्टेशन मे शिकायत करने पर किसी तरह का सही जवाब नही दिया जाता, यहाँ जिम्मेदार अधिकारियों की लचर कार्यशैली से विधुत व्यवस्था भी लचर हो गई है. बताया जाता है कि यहाँ बिजली मेंटनेंस के लिए कर्मचारियों की भी कमी बनी हुई है. समाचार लिखे जाने तक बिजली बंद होने का सिलसिला जारी था.
