कोरबा में एक्स-बॉयफ्रेंड की नाबालिग को धमकी, तू मेरी थी, मेरी ही रहेगी, किसी और की नहीं होने दूंगा…
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 09 जून 2025/ कोरबा में नाबालिग लड़की और उसकी मां पर एक्स बॉयफ्रेंड ने चाकू से हमला कर दिया। घटना सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र की घटना है। आरोपी राहुल सारथी (19) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता और आरोपी एक ही मोहल्ले में रहते थे। राहुल का लड़की के घर आना-जाना था। कुछ समय बाद वह लड़की से गाली-गलौच और मारपीट करने लगा। वह उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी देता था। परेशान होकर मां-बेटी पास कॉलोनी में शिफ्ट हो गईं.
गुरुवार को राहुल नाबालिग के घर पहुंचा। उसने लड़की के गले पर चाकू रखकर धमकी दी। शाम को पीड़िता और उसकी मां राहुल के घर समझाने गईं। वहां विवाद हो गया। राहुल ने गुस्से में पीड़िता की मां पर चाकू से हमला किया। बचाने के प्रयास में लड़की के सीने में चाकू लग गया। घायल लड़की को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पहले मारपीट का केस दर्ज किया था। बाद में जांच के बाद हत्या के प्रयास की धारा जोड़ी गई। पीड़िता का कहना है कि राहुल अक्सर उसे मारता था। वह कहता था- तू मेरी थी और मेरी ही रहेगी, किसी और की नहीं हो सकती.
