कोरबा में रोड एक्सीडेंट एक की मौत पांच घायल..ट्रैक्टर से टकराई तुफान वाहन…एक का हाथ कटा…
आकाशवाणी.इन
कोरबा,30मई 2025 जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के पास दो बाइक की आमने-सामने टकराई.जिसमें रमेश कंवर (23) का सिर फट गया उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.बताया जा रहा है मृतक ने हेलमेट नहीं पहना था.घटना में यशपाल कंवर (22) समेत तीन लोग घायल हुए हैं.मामला उरगा थाना क्षेत्र का है.वहीं, दूसरी घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के सिरकी के पास हुई.जहां एक तुफान वाहन ट्रैक्टर से टकरा गई.
हादसे में एक व्यक्ति का हाथ कट गया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.गुरुवार शाम सभी श्रद्धालु पेंड्रा के भवरांटक स्थित मरही माता के दर्शन से लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ. 2 बाइक की टक्कर वाली घटना में यशपाल की हालत गंभीर है.उनके सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं.दोनों जगह फ्रैक्चर है.डॉक्टर आरकेएस राठौर ने बताया कि यशपाल को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है. हादसे में घायल अन्य दो युवक मनीष कंवर और समीर कंवर पताड़ी के रहने वाले हैं.
घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी के मुताबिक, तेज रफ्तार हादसे का कारण बनी.दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर में गंभीर चोटें आईं. मृतक रमेश तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. उनकी भाभी सविता ने बताया कि माता-पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने रमेश को बेटे की तरह पाला था.रमेश और घायल यशपाल बचपन के दोस्त थे.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना बताया जा रहा है ड्राइवर ने तुफान वाहन का नियंत्रण खो दिया था.टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए.घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया.वहीं, हादसे में गंभीर घायलों को रेफर किया गया है.डूमरमुड़ा निवासी विष्णु सिंह धनुहार अपने एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ तुफान वाहन (CG 12 AH 8928) में मरही माता के दर्शन के लिए गए थे.देर शाम को वापसी के दौरान पसान जटगा कटघोरा मार्ग पर चालक ने वाहन का नियंत्रण खो दिया.वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई.हादसे में महेश राम का हाथ कोहनी से कट गया.विष्णु और घुरसाय को गंभीर चोटें आईं.कुछ अन्य यात्री भी घायल हुए। स्थानीय लोगों ने घायलों को वाहन से निकाला और पुलिस को सूचना दी.जटगा पुलिस चौकी से पहुंची टीम ने घायलों को कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. महेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया.पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है.
