Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर से बीच सड़क पर युवकों ने की बदसलूकी, थाने में की शिकायत

कोरबा/रायपुर/ आकाशवाणी.इन

प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कार सवार युवकों के द्वारा बदसलूकी करने का आरोप लगाया है उन्होंने बताया हैं की प्रदेश की राजधानी रायपुर शंकर नगर के पास कार सवार युवकों पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद वे इस मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे। साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं.

बताया जा रहा हैं की कार सवार युवकों ने बीच सड़क गाड़ी रोककर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर से बदसलूकी की। जिसको लेकर पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने आरोप लगाते हुए कहा है की प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। गाड़ी पर विधायक लिखा है उसके बावजूद भी बीच सड़क में बदसलूकी की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि, युवक मारपीट करने में उतारू हो गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद है.