Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़

CG NEWS:कोरबा में दर्दनाक हादसा: हसदेव नदी से युवक का शव बरामद

आकाशवाणी.इन

कोरबा,10 मार्च 2025  :कोरबा जिले के मोरगा थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले नदी में डूबे अंकित जायसवाल (23) का शव मोरगा हसदेव नदी से बरामद हुआ.परिवार और स्थानीय प्रशासन ने लगातार तीन दिनों तक खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली.अंकित के पिता ने शव ढूंढने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की थी.

आखिरकार, सोमवार सुबह गोताखोरों की मदद से उसका शव बरामद कर लिया गया.शव मिलने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.इस दर्दनाक घटना से परिवार में गम का माहौल है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि हसदेव नदी में पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं.