Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़

जगद्गुरु आदि शंकराचार्य से जयसिंह अग्रवाल ने लिया आशीर्वाद

राहुल वर्मा-कोरबा/आकाशवाणी.इन

 आमंत्रण किये स्वीकार

 आध्यात्मिक कार्यक्रम में रायपुर पधारे जगद्गुरु आदि शंकराचार्य पुरी पीठ के पीठाधीश्वर निश्चलानंद सरस्वती महाराज से कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मिले और उनका आशीर्वाद लिया। संक्षिप्त चर्चा में श्री अग्रवाल ने जगद्गुरु को बताया कि कोरबा में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका है और 12 जून को भगवान राम की मूर्ति स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जगद्गुरु को कोरबा प्रवास का आंमत्रण दिया, जिसे जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। जगद्गुरु आदि शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के आगमन से मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की भव्यता और भी बढ़ जायेगी। प्रख्यात श्रीराम कथा वाचक जयाकिशोरी के आगमन की रूपरेखा पहले से ही तैयार है।