Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़

फुटपाथ पर ठेला गुमटी वालों ने किया कब्जा, सडक़ किनारे पार्किंग व पैदल चलने वालों के लिए नहीं बची जगह

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कोरबा शहर के फुटपाथ अभी भी कब्जा का शिकार हो रहे हैं। शहर में सडक़ किनारे फल, सब्जी, नारियल पानी, मोबाइल एसेसरिज, चाय नास्ते, घरेलू साज सज्जा, आइसक्रिम, नॉनवेज, जूस, कपड़े सहित कई तरह के ठेलों की संख्या में कई गुना इजाफा हो गया है। ठेले शहर के तमाम बड़े काम्पलेक्स, शो रूम, गार्डन, पार्किंग के लिए छोड़ी गई जगह, सडक़ किनारे चलने के लिए बनाई गई पार्किंग में लग रहे हैं। इनकी वजह से सडक़ किनारे पार्किंग व फुटपाथ के लिए जगह नहीं बची है। बड़े काम्पलेक्स और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने लगने वाले ठेलों की वजह से व्यापारियों को पार्किंग के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ग्राहक बड़े दुकानों में जाने के बजाए छोटे दुकान से ही सामान लेने में सहूलियित होती है.
निगम द्वारा शहर के पसरे, ठेलों का सर्वे कराया गया है इसमें आंकड़े सामने आए हैं कि शहरी क्षेत्र में कुल 17799 ठेले व पसरे इन दिनों शहर में लग रहे हैं। इतने अधिक संख्या में लग रहे ठेलों व पसरों को अब उचित व्यस्थापन देने की जरुरत है। ताकि उनका भी व्यवसाय प्रभावित न हो ना ही बड़े दुकानदारों को कोइ परेशानी हो। शहर में ऐसी जगह काफी खाली पड़ी हुई जहां पसरे व ठेले लगाने के लिए जगह दी जा सकती है। निगम ने कई बार कार्रवाई की हैं। लेकिन कुछ लोगों को हटाने मात्र से कार्रवाई सफल नहीं हो पा रही है.