विधानसभा सत्र से सीधे जनता के बीच पहुंचे विधायक मोहितराम केरकेट्टा, यहाँ खाना भी खाया
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
राजधानी में चले विधानसभा सत्र कार्यक्रम की व्यस्तता के बाद रायपुर से कोरबा जिला पहुंचे पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा सीधे जनता के बीच पहुंच गए। इस दौरान वे तानाखार में चल रहे मितानिनों के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.
श्री केरकेट्टा ने उनसे भेंट-मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता के हित में कराए जा कार्यों के बारे में मितानिनों को जानकारी दी। शासन की समस्त योजनाओं के बारे विस्तार से चर्चा की। मितानिनों के साथ बैठकर भोजन भी किया। इस अवसर पर पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक के विभिन्न पंचायतों से आए मितानिन तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे.
