Sunday, August 3, 2025
छत्तीसगढ़

रायगढ़ में युवक ने घर की परछी में लगाई फांसी,

आकाशवाणी.इन

रात में पत्नी बच्चों को कमरे में बंद किया, सुबह परिजनों ने देखा युवक की लटकती लाश

रायगढ़,23 जनवरी 2025. एक युवक घर की परछी में फांसी के फंदे पर लटक गया.सुबह मामले की जानकारी परिजनों को हुई.घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है.

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सिसरिंगा का रहने वाला चमार सिंह राठिया 27 साल की पत्नी व बच्चे बुधवार की रात को घर में सो रहे थे.तभी चमार सिंह ने पत्नी व बच्चों को कमरे में बंद कर दिया और घर के परछी में फांसी के फंदे पर झूल गया.

सुबह जब उसके परिजन सोकर उठे.तो उन्होंने देखा कि चमार सिंह फांसी पर लटका हुआ है. इसके बाद मामले की सूचना धरमजयगढ़ थाना में दी गई.पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवा कर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया.

शराब पीने का आदि था

इस संबंध में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुशाम ने बताया कि चमार सिंह शराब का सेवन करने का आदि था.इससे उसकी मानसिक स्थिति भी बिगड़ चुकी थी.ऐसे में प्रारंभिक जांच में फांसी पर लटकने का कारण अभी यही बताया जा रहा है.मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जूट गई है.