Tuesday, August 5, 2025
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: गणतंत्र दिवस पर 76 फीट लंबे तिरंगे के साथ एनएसयूआई निकालेगी पैदल यात्रा

आकाशवाणी.इन

भिलाई,23 जनवरी 2025 . 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एनएसयूआई द्वारा 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे 76 फीट लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा पैदल यात्रा का आयोजन किया जाएगा.इस कार्यक्रम की जानकारी एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजिया ने एक पत्रकार वार्ता में दी.

उन्होंने बताया कि इस यात्रा का आयोजन एनएसयूआई और कांग्रेस के दुर्ग लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा के सहयोग से किया जा रहा है.सौरभ मिश्रा ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा की प्रेरणा पिछले साल विधायक देवेंद्र यादव द्वारा निकाली गई यात्रा से मिली है.

ग्लोब चौक से शहीद पार्क तक यात्रा

पैदल यात्रा की शुरुआत सुबह 10:30 बजे भिलाई के ग्लोब चौक से होगी.पुष्प वर्षा और देशभक्ति गीतों के बीच यह यात्रा शहीद पार्क, सेक्टर 5 पर समाप्त होगी.

हर साल बढ़ेगी तिरंगे की लंबाई

कन्नौजिया ने बताया कि इस साल यात्रा के लिए 76 फीट लंबा तिरंगा बनाया गया है.जो हर साल एक फीट लंबा किया जाएगा.इस यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं.महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल और एनएसयूआई के सदस्यों सहित सैकड़ों लोग हिस्सा लेंगे.

शहीद पार्क में रंगोली बनाएंगे छात्र

यात्रा के समापन से पहले शहीद पार्क में छात्र रंगोली बनाएंगे.जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा.यह रंगोली उत्साह और देशभक्ति का प्रतीक बनेगी.

पत्रवार्ता में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजिया.लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा, फराज अहमद.निखिल चौबे.सुरेंद्र बाघमारे.करण वैष्णव.आकाश कुर्रे. दीपक पॉल.और आकाश दाहत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.