जिले में बोर्ड परीक्षा की शुरू हुई तैयाीह
आकाशवाणी.इन
जिले में बोर्ड परीक्षा की शुरू हुई तैयाीह
कोरबा,29दिसंबर 2024 माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा तैयारी शुरू कर दी है.जिले में 10वीं और 12वीं को मिलाकर लगभग 23000 बच्चे इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे.इस वर्ष जिले में 10 वीं में 13 हजार 369 छात्र तो 12 वीं में 9 हजार 556 छात्र बोर्ड की परीक्षा देंगे.
नए केंद्रों की गठन के साथ पढ़ाई में तेजी लाने की भी विभाग ने कवायद शुरू कर दी है.इस वर्ष पहली बार जनवरी माह में होने वाली प्री बोर्ड के पहले सभी शिक्षकों को कोर्स पूरा कराना होगा.आत्मानंद स्कूलों में 116 शिक्षकों भर्ती नहीं हुई है.अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए देर से ही सही लेकिन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि पिछड़े कोर्स को एक्स्ट्रा क्लास के जरिए पूरा कराया जाएगा.अतिथि शिक्षकों के साथ नियमित शिक्षकों से भी सहयोग लिया जाएगा. प्री बोर्ड में भी सभी विद्यार्थियों को शामिल करना अनिवार्य किया गया है.
इसकी जिम्मेदारी प्राचार्य व शिक्षकों को दी गई है। जिले में इस बार तीन शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को नया परीक्षा केंद्र बनाने जा रहा है.इनमें डोंगरी.पड़निया और एनसीडीसी के स्कूल शामिल हैं.नए केंद्र के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल को शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है.जिले में परीक्षा केंद्रों के विस्तार के बाद इनकी कुल संख्या 95 से बढ$कर 98 हो जाएगी.जिले में तीन सौ से भी अधिक सरकारी के अलावा निजी हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल हैं.बीते सत्र में 95 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था.तीन नए केंद्रों की स्वीकृति मिलने से संख्या 98 हो जाएगी. इसके बाद विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी.
गेवरा क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कोरबा .कोरबा-पश्चिम में एसईसीएल कर्मचारियों को उनके आयकर रिटर्न (आईटीआर) को सही ढंग से दाखिल करने के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए एसईसीएल के गेवरा क्षेत्र में आयकर विभाग द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कर्मचारियों को सलाह दी गई कि वे ऐसे धोखेबाज एजेंटों का शिकार बनने से बचें जो भारी कमीशन के बदले आयकर रिफंड का वादा करते हैं.कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर के प्रधान आयकर आयुक्त प्रदीप एस. हेडेओ ने की.अतिरिक्त आयुक्त रितुपर्ण नामदेव, सी.आर.रेड्डी.संयुक्त आयकर आयुक्त बिलासपुर और आयकर विभाग के अन्य अधिकारी ने आयकर विभाग की तरफ से इस कार्यक्रम में भाग लिया। एसईसीएल की तरफ से एस.के. मोहंती.महाप्रबंधक (गेवरा क्षेत्र), सी.डी.एन. सिंह महाप्रबंधक (वित्त).विभिन्न क्षेत्रों के डीडीओ.अधिकारी.कर्मचारी और यूनियन प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
