करंट में फंसकर हाथी की मौत, तीन ग्रामीण गिरफ्तार…
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 01 अगस्त 2025/ कोरबा के जंगल मे बिजली करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। इस मामले में तीन ग्रामीण किसानो को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच कार्यवाई की जा रही है.
मामला कुदमुरा रेंज के बैगामार जंगल का है जहाँ तीन किसानों ने खेत मे लगे फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए खेत के चारों ओर बिजली का करंट प्रवाहित तार बिछाया था.
हाथी की मौत हो जाने का गंभीर मामला तब सामने आया जब शुक्रवार सुबह ग्रामीण खेत में काम करने पहुंचे। जहां उन्होंने हाथी को मृत अवस्था में देखा। बताया जाता है हाथी की मौत रात में ही हो गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची। जहाँ डॉक्टरों की टीम बुलाकर जांच कराया गया.
इस मामले में डीएफओ निशांत कुमार झा ने बताया कि किसानों ने खेत में करंट प्रवाहित तार लगाया था। इसी की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है। पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल किया है। पोस्टमार्टम के बाद ही हाथी की वास्तविक उम्र पता चल पाएगा। इस मामले में और कितने लोग शामिल हैं यह भी पता लगाया जा रहा है। क्षेत्र में 22 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। यह हाथी झुंड से बिछड़कर खेत की तरफ गया हुआ था.
जिस स्थान पर हाथी की मौत हुई है उसके आसपास कृष्णराम राठिया, बाबू राम राठिया और टीका राम राठिया का खेत है। उन्होंने फसलों को जानवरों से बचाने के लिए खेत के चारों ओर करंट प्रवाहित बिजली का तार बिछाया था। जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हुई.
