जिला युवा काँग्रेस की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
कोरबा जिलाध्यक्ष राकेश पंकज के नेतृत्व में जिला युवा काँग्रेस कोरबा (शहर) का आगामी संगठनात्मक गतिविधियों, कार्यक्रम व अभियान के बेहतर क्रियान्वन हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कोरबा जिला में युवा कांग्रेस की बूथ कमेटी गठन, मेरा मत-मेरा अधिकार (मतदाता पंजीकरण अभियान), यूथ जोड़ो आयोजन के अलावा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्ति पर विस्तृत चर्चा हुई। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा 27 मार्च को दिल्ली संसद घेराव पर कोरबा से सैकड़ों की संख्या में भागीदारी लेने की तैयारी की जा रही है.
कार्यक्रम के अतिथि जिला कांग्रेस महामंत्री अशोक लोध, संयुक्त महामंत्री विजय यादव, युवा कांग्रेस जिला महासचिव विवेक श्रीवास, जिला महासचिव मधुर दास, जिला महासचिव गोपाल दास, जिला महासचिव प्रह्लाद साहू, जिला उपाध्यक्ष नौशाद खान, जेल संदर्शक कमलेश गर्ग, सुनील निर्मलकर, सुभाष बघेल, सुजीत बर्मन, मनीष आदित्य, आलम, संजीव कुजूर, आईटी अध्यक्ष अमित सिंह, सीमा तिवारी, विकास यादव, राजेश यादव, बाबिल मिरी, हरीश भारती, सूरज चौहान, सुरेश देवांगन, राकेश चौहान, मनोज बर्मन, रोमी राजवाड़े, लव राज, अमित चौहान, धनराज निर्मलकर, भुनेश्वर दुबे, मार्शल यादव, सोनू श्रीवास पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे सबने विधानसभा चुनाव में मुख्य भूमिका निभाने का संकल्प लिया.
