राजधानी में पकड़ाए 8 बांग्लादेशी, जंगल के रास्ते भारत में घुसे थे
आकाशवाणी.इन
राजधानी में पकड़ाए 8 बांग्लादेशी, जंगल के रास्ते भारत में घुसे थे
नई दिल्ली,29दिसंबर 2024.दिल्ली पुलिस ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है.ये सभी रंगपुरी में रहते थे.उन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया गया है.बताया जा रहा है कि इन लोगों ने जंगल के रास्ते भारत में प्रवेश किया और दिल्ली में आकर रहने लगे थे.
पुलिस ने कहा कि अभियान के तहत बांग्लादेश के आठ अवैध प्रवासियों का पता लगाया गया और उन्हें विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के माध्यम से उनके देश वापस भेज दिया गया.बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान जहांगीर.उसकी पत्नी परीना बेगम और उसके छह बच्चों के रूप में हुई है.सभी रंगपुरी में रहते थे.
पुलिस के अनुसार.जहांगीर ने कबूल किया कि वह मूल रूप से ढाका.बांग्लादेश का रहने वाला है.इन्होंने भारत में घुसने के लिए जंगल के रास्तों और एक्सप्रेस ट्रेनों का सहारा लिया था.पुलिस ने बताया कि वे अपनी मूल पहचान छिपाकर दिल्ली के साउथ वेस्ट के रंगपुरी इलाके में रहने लगे.
