Watch Video : जूस में पेशाब मिलाकर बेचने का दुकानदार पर आरोप, पता चलने पर लोगों ने की पिटाई…
आकाशवाणी.इन
उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसके सामने आने के बाद आप कही से भी जूस पीना छोड़ देंगे. दरअसल यहांपर कुछ लोगों ने जूस दुकानदार की जमकर पिटाई की, उसपर आरोप है की वह जूस में पेशाब मिलाकर लोगों को पिलाता था. लोगों ने दुकानदार की पिटाई करने के बाद पुलिस से शिकायत की.
जूस में urine मिलाकर कस्टमर्स को पिलाया..!
इससे ज्यादा कोई क्या गिरेगा .. #Ghaziabad | #Juice | #Uttarpradesh pic.twitter.com/PxM6kN8fP4— Sulochana (@sulochana8594) September 14, 2024
जिसके बाद दुकानदार को और एक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जब दुकान की तलाशी ली तो दूकान से पेशाब का एक कैन बरामद किया गया, इसके बाद दुकानदार से जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.
ये घटना गाजियाबाद के इंदिरापूरी इलाके की है. जानकारी के मुताबिक़ जब कुछ लोगों को जूस का स्वाद अजीब लगा था, तो उन्होंने दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ा और दुकान के अंदर जाकर देखा तो वहां पर एक पेशाब की कैन रखी हुई थी. इस घटना से गुस्साएं लोगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई की. इस घटना का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
