वनमंडलाधिकारी अरविंद पी.एम की विशेष पहल पर जिले के जंगल में वन्य प्राणियों की रक्षा के लिए रायपुर से पहुंची विशेषज्ञों की टीम
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
जिले के कोरबा और कटघोरा मंडल में बड़े पैमाने पर वन्य प्राणियों का बसेरा है। वहीं दूसरी ओर इन वन्य प्राणियों का जंगल में शिकार भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इन दिनों जंगल में विस्फोटकों का भी शिकारियों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए वन मंडल अधिकारी अरविंद पी. एम ने विशेष पहल की है.
इसके लिए रायपुर से एक विशेषज्ञ की टीम कोरबा आई जिसके द्वारा जंगल में जाकर वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को किस तरह शिकारियों द्वारा जाल बिछाए जाते हैं, उसे कैसे रोकना है और उसे कैसे डीएक्टिवेट करना है इसे लेकर 2 दिनों तक लगातार सघन ट्रेनिंग दी गई। अब वन विभाग की टीम लगातार इसी तरह का काम जंगल में करेगी, साथ ही ग्रामीणों को जंगली जानवरों के शिकार को रोकने की दिशा पर उन्हें जागरूक करने का काम भी करेगी.
