Saturday, August 2, 2025
Accidentकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़

Korba Accident : तेज रफ्तार तेल टेंकर ने बालक को चपेट में लिया, हुई दर्दनाक मौत…

राहुल वर्मा/ आकाशवाणी.इन 

छुरी में रविवार को छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे एक परिवार का बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था। उस दौरान तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से उसकी मौत हो गई। कटघोरा थाना अंतर्गत छुरी गांव के रावणभाठा में एक ग्रामीण के घर रविवार को छट्टी कार्यक्रम था, जहां पहुंचे रिश्तेदारों में बिलासपुर से संतोष सागर भी परिवार समेत पहुंचा था। दोपहर करीब 1 बजे संतोष का 5 वर्षीय बच्चा सुशांत उर्फ गोलू घर के पास सड़क किनारे खेल रहा था। इस दौरान गोपालपुर से झोरा घाट गए ऑयल टैंकर ने बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में टैंकर की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही लोग वहां पहुंचे। परिवार के लोगों व ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर टैंकर को रोककर चक्काजाम कर दिया। साथ ही वे मुआवजे की मांग करने लगे। प्रशासन पुलिस अधिकारियों के चर्चा व आश्वासन के बाद दोपहर 3.30 बजे वे माने.

धुलाई के लिए टैंकर जाते हैं झोरा घाट, रोक लगाने की मांग

गोपालपुर स्थित इंडियन ऑयल के डिपो में नियोजित पेट्रोल-डीजल टैंकर के चालक अक्सर वाहन की धुलाई करने के लिए रावणभाठा से होते हुए झोरा घाट की ओर जाते हैं। ज्यादातर चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हैं जिससे अक्सर हादसे होते रहते हैं। रविवार को हुए उक्त हादसे के बाद ग्रामीणों ने झोरा घाट की ओर जाने वाले टैंकरों व भारी वाहनों पर रोक लगाने की भी मांग की.