Tuesday, August 5, 2025
Accidentआकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़बिलासपुरराहुल वर्मा

CG ACCIDENT NEWS : अनियंत्रित हो कर बाइक सवार युवक पुल के नीचे नहर में जा गिरा, इलाज के दौरान हुई मौत

आकाशवाणी.इन

बिलासपुर,  शहर से एनटीपीसी सीपत मार्ग में सीपत के शुरुवात होते ही एक ऐसा खतरनाक पुल हैं, जो हादसों का केंद्र बना हुआ हैं। एनटीपीसी सीपत के मेंन गेट से लगे बहेरा पुल की। जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। शुक्रवार की रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस घटना में एक बाइक सवार युवक पुल के नीचे नहर में जा गिरा। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंधी निवासी संगीत कुमार साहू बोर खुदाई का काम करता था। जो बुधवार की रात करीबन 11 बजे काम खत्म कर सीपत से अपने घर ग्राम पंधी लौट रहा था। इसी दौरान बहेरा पुल के पास संगीत की बाइक अनियंत्रित हो गई और बहेरा पुल से जा टकराई। पुल से टकराने के बाद अनियंत्रित बाइक नहर के नीचे जा गिरी। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना 112 टीम को दी। मौके पर पहुंचीं डायल 112 की टीम ने संगीत को सिम्स में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान संगीत की मृत्य हो गई।