Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़

एसईएसीएल में ड्रेस कोड लागू:  स्काई ब्लू या व्हाइट शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में नज़र आएंगे अफ़सर

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

एसईसीएल ने अपने अफसरों के लिए भी अब ड्रेस कोड लागू कर दिया है। गुरुवार को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के अधिकारी स्थापना विभाग के उप महाप्रबंधक ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है। एसईसीएल अफसरों का शर्ट स्काई ब्लू या व्हाइट और पैंट ब्लैक ट्राउजर रहेगा. इसी तरह महिला अफसर के लिए भी अलग ड्रेस कोड तय किया है। एसईसीएल के अधिकारी अब जल्द ही एक जैसे ड्रेस कोड पहने नजर आएंगे। कंपनी में कार्यरत पुरुष और महिला अफसर के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड लागू किया गया है.
इसके लिए ड्रेस कोड लागू करने योजना बनाकर प्रस्ताव भेजा था। इस पर कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में मुहर लगने के बाद अब एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से आदेश भी जारी हो चुका है। बैठक में प्रतिनिधित्व समारोह, कान्फ्रेंस, वर्कशॉप, वीआईपी विजिट के दौरान कंपनी के अधिकारी जरूरी रूप से ड्रेस कोड में उपस्थित रहेंगे। इसे लेकर विभिन्न बिंदुओं में गाइडलाइन भी जारी की गई है।
पुरुष व महिला अफसर के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड लागू किया गया है, लेकिन दोनों के ही ब्लेजर, स्वेटर व शूज ब्लैक रंग के निर्धारित किए गए हैं। महिला कर्मियों के कुर्ती, शर्ट, साड़ी तय ड्रेस कोड के तहत वाइन रेड, सलवार स्काई ब्लू, ट्राउजर बॉटम ब्लैक, दुपट्‌टा व सैंडल ब्लैक रहेंगे। ड्रेस कोड लागू होने से अधिकारी-कर्मचारी अब तय ड्रेस में नजर आएंगे.