स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का हुआ शुभारंभ
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
कोरबा जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्व. केशवलाल मेहता की स्मृति में कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का 14 फरवरी की शाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर ओपन ऑडिटोरियम घंटाघर मैदान में शानदार आगाज हुआ.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर संजीव कुमार झा के प्रतिनिधि के रूप में अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उनके साथ विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी, डीपीएम अंसारी, एनटीपीसी के मानव संसाधन प्रमुख प्रभात राय, सीएसआर प्रबंधक शशांक छाजेड़ व एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी सुश्री हिमानी शर्मा, स्व. केशवलाल मेहता के सुपुत्र नरेंद्र मेहता उपस्थित रहे. अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ स्व. केशवलाल मेहता के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
मंचस्थ अतिथियों में मुख्य अतिथि विजेंद्र पाटले का स्वागत प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव सहित अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सचिव दिनेश राज, उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया.
इसी तरह विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब के पदाधिकारियों सहित अन्य सदस्यों ने किया. इस दौरान प्रेस क्लब के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार गेंदलाल शुक्ला, राजेंद्र पालीवाल, मनोज ठाकुर, नौशाद खान, रफीक मेमन, हीरा राठौर, रणविजय सिंह, राजकुमार शाह, प्रीतम जायसवाल, रेणु जायसवाल, राजेश मिश्रा, नागेंद्र श्रीवास, विजय दुबे, आकाश श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, जितेंद्र हथठेल, उमेश यादव, तोपचंद बैरागी, श्रवण साहू एवं दीपक गुप्ता उपस्थित रहे.
