ठरकपुर (मड़वारानी) में कबड्डी एवं रात्रिकालिन डांस प्रतियोगिता का धमाकेदार आयोजन कल से
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
मां मड़वारानी की पावन धरा में पूर्व दिशा की ओर 05 कि.मी. की दूरी पर स्थित ग्राम-ठरकपुर में दिनांक 11 फरवरी को कबड्डी एवं 12 फरवरी को रात्रिकालिन डांस प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम के संचालक लखन चौहान ने बताया कि अंतिम बार वर्ष 2020 में यह रंगारंग कार्यक्रम आयोजित की गई थी जिसके बाद कोरोना महामारी के कारण कबड्डी एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था। उन्होने आगे बताया कि दो वर्ष के अंतराल बाद ग्राम ठरकपुर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर गांव सहित आसपास के लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। समस्त ग्रामीणजन सहित आसपास गांव के लोगां को भी कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार है। कबड्डी प्रतियोगिता में आसपास गांवों के टीम सहित दूरदराज की टीमें भी हिस्सा लेती है एवं डांस कांपिटिशन में भी आसपास के क्षेत्रीय कलाकार सहित चांपा, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ एवं दुर्ग-भिलाई सहित प्रदेश के विभिन्न जिले के डांस ग्रुप भाग लेते है. आयोजनकर्ताओं ने कार्यक्रम का आनंद लेने जिले वासियों को अधिकाधिक संख्या में पहुंचने अपील की है.
