आकाशवाणी.इन न्यूज़ की खबर का डबल असर, अहिरन नदी को दूषित करने पर प्रबंधन को लगाया एक लाख का जुर्माना
कोरबा/ आकाशवाणी.इन न्यूज़
आकाशवाणी.इन न्यूज़ की खबर का डबल धमाका असर हुआ है. खबर वायरल होने के बाद पहले तो राखड पानी को अहिरन नदी में जाने से रोका गया. इसके बाद कोरबा जिले में विद्युत विभाग के अफसरों की लापरवाही के कारण राखड को पानी के अहिरन नदी में बहाकर नियमों को ठेंगा दिखाया जा रहा था. खबर प्रसारीत होने के बाद हरकर में आये पर्यावरण विभाग ने उत्पादन कंपनी को करारा झटका देते हुए एचटीपीएस संयंत्र को करीब 1 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है। इस कार्रवाई से उद्योगों में हड़कंप मच गया है.
👉28 जनवरी 2023 को प्रसारित की खबर की तसवीर….
बता दें कि एचटीपीएस की डंगनिया खार राखड़ डेम से लगातार राखड मिश्रित पानी जीवनदायिनी अहिरन नदी में चोरी छिपे बहकर नदी के स्वच्छ जल को दूषित किया जा रहा था. इस बात की जानकारी होते ही आकाशवाणी.इन न्यूज़ ने मौके पर जाकर इस खबर को जनहित में प्रमुखता से प्रसारित वायरल किया. इसके बाद से हरकत में आये क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल, कोरबा ने निरीक्षण कर कार्यवाई करते हुए एक लाख रुपये का जुर्माना संयंत्र पर लगाया है. अब सवाल है कि इस जुर्माने की राशि 1 लाख रूपये को किन संबंधित अधिकारियों से वसूला जाएगा.
👉28 जनवरी 2023 को प्रसारित की खबर की तसवीर….
आपको बता दें दर्री क्षेत्र में विद्युत मंडल का 840+500 मेगावाट क्षमता वाला विद्युत संयंत्र संचालित है। संयंत्र के अफसरों द्वारा पर्यावरणीय नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। इस गंभीर मामले को आकाशवाणी.इन न्यूज़ ने प्रमुखता से बताया था कि संयंत्र से निकलने वाले राख को पानी के जरिए अहिरन नदी में छोड़ा जा रहा है। इस खबर को आकाशवाणी.इन न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रसारित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद क्षेत्रीय प्रदूषण मंडल के अफसरों की टीम ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया तो खबर को सत्य पाया गया. भारी लापरवाही सामने आने के बाद, मामले की गंभीरता को देखते हुए हसदेव ताप विद्युत उत्पादन कंपनी को नोटिस जारी करने के साथ ही करीब एक लाख रुपए का जुर्माना किया गया है। इस कार्रवाई से जिले के अन्य उद्योगों में भी हड़कंप तो मचा है पर ये भी सच है कि प्रबंधन अपने शातिर दिमाग से एक स्थान को बंद करके अन्यत्र स्थान से नदी नालों में राखड़ बहाने का अनुचित कार्य निरंतर जारी रखता है जो आमजनो के नजर में नही आता. आपको बताना लाज़मी होगा कि इस खबर को सबसे पहले आकाशवाणी.इन न्यूज़ पोर्टल ने सबसे पहले प्रसारित किया था. खबर से संबंधित जानकारी के लिए विभाग के अधिकारी s.pishda से अनेंको बार संपर्क किया गया पर उनके द्वारा एक बार भी कॉल रिसीव नही किया गया.
👉28 जनवरी 2023 को प्रसारित की खबर की तसवीर….
पर्यावरण अधिकारी एस. पिस्दा की ये बाइट बंसल न्यूज़ से उपलब्ध हुई है. जरूर सुनिये क्या कह रहे हैं ये.
सैलेश सिंह पिस्दा, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल,अधिकारी कोरबा को सुनिये.
30 जनवरी 2023 को ख़बर का असर होने के बाद राखड पानी बन्द किये जाने की तस्वीर
