Tuesday, August 5, 2025
कोरबा न्यूज़

सरकारी राशि गबन मामले में जनपद CEO और बाबू की होगी गिरफ्तारी

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कोरबा सरकारी राशि का गबन करने के मामले में आरोपी बने जपं सीईओ और बाबू की जल्द गिरफ्तारी होगी। अग्रिम जमानत से पहले आरोपियों को गिरफ्तार करने का टास्क मिला है। इसके लिए पुलिस टीम तैयार कर ली गई है। जनपद पंचायत कोरबा के सीईओ गोपाल कृष्ण मिश्रा व बाबू सुरेश पाण्डेय के खिलाफ सरकारी राशि के साढ़े 3 लाख रुपए का कपटपूर्ण गबन वित्तीय व अनियमितता की शिकायत हुई थी। मामले में प्रशासनिक जांच के बाद गबन की पुष्टि हुई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर सोमवार को थाना सिविल लाईन रामपुर में आरोपी सीईओ और बाबू के खिलाफ गबन का केस दर्ज किया गया। सूत्रों के मुताबिक केस दर्ज होने की जानकारी मिलते ही सीईओ गोपाल कृष्ण मिश्रा अपनी अग्रिम जमानत के लिए प्रयास में जुट गए हैं। दूसरी ओर सरकारी राशि के गबन जैसे गंभीर मामले में पुलिस अधिकारी आरोपियों की गिरफ्तारी को अनिवार्य बता रहे हैं। इसके लिए पुलिस अधिकारियों को अग्रि जमानत हासिल करने सीईओ और बाबू की गिरफ्तार का टास्क दिया है.