Sunday, August 3, 2025
Accidentआकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़जगदलपुरराहुल वर्मा

छत्तीसगढ़ में पलटी मालगाड़ी,छह डिब्बे पटरी से उतर गए

आकाशवाणी.इन

जगदलपुर, किरंदुल-कोट्टावालसा रेल लाइन में जगदलपुर से 140 किलोमीटर दूर ओडिशा के पंढुया स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना गुरुवार दोपहर लगभग ढाई बजे की बताई गई है। मालगाड़ी किरंदूल से लौह अयस्क भरकर विशाखापट्टनम जा रही थी। डबल लाइन होने से रेल आवागमन बाधित नहीं हुआ है।