Sunday, August 3, 2025
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

BIG BREKING: अधिवक्ता, व्यपारियों के बाद जनपद CEO ने जिला पंचायत CEO नूतन कंवर पर लगाये गंभीर आरोप

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कोरबा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कंवर इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं, सुर्खियां भी ऐसी कि अधिवक्ता, व्यापारियों के बाद अब जनपद पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीके मिश्रा ने उन पर नियम विरुद्ध कार्य करने व षडयंत्र कर अनावश्यक पत्राचार कर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाई के लिए कलेक्टर से शिकायत की है.

👉लग रही आरोपों की झड़ी, नही हो रही कोई कार्यवाई

👉आरोप पर एक नज़र… जो हैं सुर्खियों में

1👉अधिवक्ता शिव चौहान ने शासन के लाखों रुपयों का गमन करने वाले ग्राम पंचायत साजापानी के रोजगार सहायक लखन कंवर को संरक्षण देने का लगाया आरोप.

2👉कुछ दिन पूर्व ही जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने व्यापारियों को बेवजह परेशान करने का लगाया आरोप.

3👉अब जिला प्रशासन के अधिकारी ने भी मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप.

👉ये है… जनपद CEO द्वारा जिला पंचायत CEO नूतन कंवर के खिलाफ़ कलेक्टर को लिखा गया शिकायत पत्र

विषयांतर्गत निवेदन है कि मुझे नूतन कंवर के द्वारा विगत 4-5 दिनों से मेरे विरूद्ध व्यक्गित द्वेष रखकर झूठा शिकायत पत्र अपने कार्यालय में तैयार कर कौशिल्या देवी वैष्णव जनपद उपाध्यक्ष व संदिप कंवर सदस्य जिला पंचायत कोरबा के लेटरहेड में शिकायत लिखवाकर मेरे विरूद्ध नियम विरूद्ध पत्राचार करते हुये अनावश्यक मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है, जैसे मुझे दिनांक 01.02.2023 को सुबह 11:40 बजे नोटिस देकर 01.02.2023 को 11:00 बजे उपस्थित होने जैसे नियम विरूद्ध पत्राचार कर परेशान किया जा रहा है.

इसी तरह रजगामार पंचायत की जाँच में सचिव के मोबाईल बंद होने पर मुझे सचिव को उपस्थित करें अन्यथा आप पर कार्यवाही किया जायेगा कहा गया जबकि ईश्वर घिरहे सचिव रजगामार को नूतन कंवर के द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर पंचायत प्रतिनिधियों के सामने डाटने से उस सचिव के द्वारा अपने घर से विगत 2 दिवस से कही चला गया है जिससे मेरा किसी तरह से संपर्क भी नही हो पा रहा है। मोबाईल भी बंद है.

जनपद उपाध्यक्ष कौशिल्या वैष्णव के विरूद्ध जनपद सदस्यों ने अविश्वास आपके समक्ष उपस्थित होकर किये है जिससे मेरा कोई लेना देना नहीं है फिर भी कौशिल्या देवी वैष्णव व संदीप कंवर के लेटर पेड से मेरे विरूद्ध शिकायत लिखवाकर उसके द्वारा लिये गये पावती का कॉपी को मुझे मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कंवर के द्वारा नोटिस में चस्पा कर पत्र भेजा गया है जो की संदेहास्पद है। अतः उपरोक्त उल्लेखित बिन्दुओं को ध्यान रखते हुये उचित मार्गदर्शन व आवश्यक कार्यवाही हेतु आपकी ओर सादर प्रस्तुत है.

वही कोरबा जनपद सीईओ ने विशेष नोटिस करते हुए शिकायत पत्र में लिखा है कि……
महोदय जी आपको अवगत कराना चाहूंगा कि जिला पंचायत कोरबा में पूर्व मे कार्यरत जे. एस. पैकरा तत्कालिन प्रभारी जिला ऑडिटर के स्थानान्तरण पश्चात द्वेष रखा जा रहा है.