Saturday, August 2, 2025
NATIONAL NEWSआकाशवाणी.इन

राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए’, कांग्रेस द्वारा राम मंदिर उद्घाटन का न्योता ठुकराने पर बोले सीएम यादव

आकाशवाणी.इन

राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल की पूजा अर्चना करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसपर तंज कसते हुए कहा कि

पीटीआई, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी पार्टी द्वारा जनवरी में अयोध्या मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्रतिष्ठा के निमंत्रण को स्वीकार नहीं करने के लिए पश्चाताप करना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार दोपहर ढाई बजे उज्जैन पहुंचेगी। राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद रोड शो की शुरुआत होगी। राहुल गांधी के महाकाल के दर्शन पर तंज कसा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ‘उज्जैन देव दर्शन करने की नगरी है, मैं उन्हें इसकी शुभकामनाएं देता हूं। उन्हें पश्चाताप भी करना चाहिए कि भगवान राम के मंदिर का न्योता उनकी पार्टी ने क्यों ठुकराया था। वे जनता से माफी मांगे।’