मेमू ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर बाल-बाल बचे मेंटेनेंस कर्मचारी
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
कोरबा जिले के कोरबा-चांपा मार्ग पर स्थित बालपुर रेलवे स्टेशन के समीप मेंटेनेंस ट्राली से मेमू ट्रेन की टक्कर होने की जानकारी मिली हैं। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ हैं। हादसे की वजह से पहिए में आई खराबी को दूर करने के बाद मेमू लोकल को रवाना किया गया.
जानकारी के अनुसार, ट्रेक मेंटेनेंस ट्राली पर सवार होकर निकले रेल कर्मचारी बालपुर स्टेशन के पास पहुंचे ही थे कि मेमू ट्रेन को उसी पटरी पर आते देख उनके पसीने छूट गए। आनन-फानन में उन्होंने ट्राली से कूदकर अपनी जान बचाई। मेमू ड्राइवर ने ट्राली को देखकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन जब तक गाड़ी रुकती तब तक ट्राली उसकी चपेट में आ चुकी थी। घटना की सूचना तत्काल रेलवे अधिकारियों को दी गई.
मौके पर पहुंची रेलवे के मेंटेनेंस टीम ने पहले ट्रेन में फंसे ट्राली को निकाला, फिर मेमू के पहिए को खराबी को दूर कर गंतव्य की ओर रवाना किया गया। रेलवे के सीनियर डीसीएम ने छोटी घटना बताया। हादसे के लिए किलोमीटर नंबर 667 के मोड़ को वजह बताया जा रहा है.
