Friday, August 1, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़जशपुर नगरराहुल वर्मा

कांसाबेल के ग्राम लपई में दिया जा रहा छिंद-कांसा शिल्प प्रशिक्षण

आकाशवाणी.इन

35 महिलाओं को 03 माह का प्रशिक्षण के साथ ही प्रतिमाह दिया जाएगा छात्रवृत्ति

जशपुरनगर, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के विभागीय योजनान्तर्गत विगत दिवस 13 फरवरी 2024 को कांसाबेल विकासखण्ड में 35 महिलाओं को छिंद-कांसा शिल्प में रोजगार मूलक प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सेमरकछार के ग्राम लपई में कोटानपानी के सिद्धहस्त शिल्पकार मंजू भगत व उर्मिला पैकरा द्वारा 3 माह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान हितग्राहियों को 1500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी दिया जाएगा व कच्चामाल एवं अन्य वस्तुओं की पूर्ति बोर्ड द्वारा किया जाएगा। शुभारंभ के दौरान कोटानपानी के सिद्धहस्त शिल्पकार अनिता भगत, सियावती, मंजू भगत एवं बोर्ड के प्रबंधक राजेन्द्र राजवाड़े एवं राखी राम भगत उपस्थित थे।