Sunday, August 3, 2025
Administrationछत्तीसगढ़ न्यूज़

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि पूरे देश में मिलेट्स की सबसे ज्यादा ख़रीदी छतीसगढ़ में की गई है, कोरबा की चिरौंजी दुनिया भर में मशहूर, लगेगा प्रोसेसिंग प्लांट

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

भेंट मुलाकात में कोरबा जिले के विधानसभा क्षेत्र पाली तानाखार पहुंचे मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पाली गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में मिलेट्स की सबसे ज्यादा ख़रीदी छतीसगढ़ में की गई है.

उन्होंने कहा कोरबा की चिरौंजी की मांग दुनिया भर में है, इसलिए कोरबा में चिरौंजी का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का फ़ैसला किया है. महुआ के संकलन के लिए अब तकनीक का उपयोग किया जाएगा, नेट लगाकर संग्रहण का निर्णय लिया है ताकि ज़मीन पर गिरने से महुए की गुणवत्ता ख़राब ना हो, ज़्यादा दाम मिले। नेट विधि से महुआ संग्रहण करके पांच हजार क्विंटल इंग्लैंड निर्यात किया गया.

हाट बाजार क्लिनिक योजना की गाड़ियां सभी हाट बाजारों में जाए, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके, इसकी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. जिले में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल योजना के तहत मेडिकल स्टोर खोलने की मांग आई है.