Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

प्राइवेट अस्पताल से मरीज सरकारी अस्पताल में होंगे रिफर, तब होगा हमारा प्रयास सफल : स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल

आकाशवाणी.इन

प्रदेश में 350 डॉक्टरों की नियुक्ति और 3 हजार खाली पदों पर की जाएगी भर्तियां: स्वास्थ्य मंत्री

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की ओर लोगों का विश्वास बढ़ाना है। इसके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है। जिस दिन निजी से सरकारी अस्पतालों में मरीज रेफर होकर आने लगेंगे उस दिन मेरी प्रयास सफल होगी। यह बात शुक्रवार को कोरबा प्रवास पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद में लगातार अस्पतालों का दौर कर रहा हूं शुरूआत मेकाहारा रायपुर से हुई और कोरबा 10वां जिला है.

सरकारी अस्पतालों में पहुंचकर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व अन्य चिकित्सा स्टाफ सभी का हौसला बढ़ा रहा हूं। उनसे चर्चा करके वह किस प्रकार की समस्या, कमी है यह समझता हूं और सलाह सुनकर उसे हल करने का प्रयास करता हूं। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की कमी के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 350 डॉक्टरों की नियुक्ति करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों के रिक्त 3 हजार पद भी जल्द भरेंगे। विशेषज्ञ डॉक्टर से उनसे ऑप्शन पूछे जा रहे हैं कि आखिर वे सरकारी अस्पतालों में पदस्थ रहने के लिए क्या चाह रहे हैं, उनकी मंशा जानकर उसे भी पूरा करने की कोशिश की जाएगी। दूसरे राज्य जहां ज्यादा जनसंख्या है और स्वास्थ्य के लिए बेहतर योजना चल रहे हैं वहां अध्ययन करने के लिए टीम भेजी जा रही है जिससे उस तरह की योजना राज्य में लागू किया जा सकें.

उन्होंने पूर्व के कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही नहीं हर क्षेत्र में उन्होंने देनदारी कर रखी है, जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। हेल्थ सेक्टर में दवाई व आयुष्मान के लिए निजी क्षेत्र का बकाया पैसा जल्द ही दिया जाएगा.

संगठन प्रभारी के रूप में ली बैठक

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कोरबा जिले के संगठन प्रभारी भी है। शुक्रवार को उनके दौरे का मुख्य उद्देश्यः संगठन की बैठक लेकर सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास को और अधिक मजबूत करना था. पत्रकार वार्ता से पहले उन्होंने सीएसईबी के सीनियर क्लब में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने इस दौरान विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कमर कसने को कहा। और प्रदेश की सभी 11 सीटों पर जीत हासिल कर नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधान मंत्री बनाने का आह्वान किया.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज और उनके परिजनों से स्वास्थ्य लाभ पूछते मंत्री श्री जायसवाल