Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

पूर्व विस अध्यक्ष डॉ. महंत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दी बधाई

आकाशवाणी.इन

कोरबा, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री मनोनित होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि एक भले व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाए जाने से उन्हें खुशी है। उन्होंने विष्णुदेव साय को जनकल्याण की एक अच्छी पारी के लिए शुभकामनाएं दी है।

डॉ. महंत ने कहा कि विष्णुदेव साय एक सरल आदिवासी नेता है और लोकसभा के साथ साथ विधानसभा का अनुभव व भारत सरकार में बतौर केंद्रीय मंत्री के दायित्व का निर्वहन का चुके है उनसे इस आदिवासी प्रदेश में संवेदनशील होने व छग के समग्र विकास का उम्मीद वे करते हैं।