Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़रायपुरराहुल वर्मा

PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री ने भूपेश बघेल को फोन कर उनके पिता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया

आकाशवाणी.इन

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। सोमवार सुबह 6 बजे उन्होंने रायपुर के बालाजी अस्पताल में अंतिम सांस ली है। वे पिछले 3 महीने से बीमार चल रहे थे। सीएम विष्णुदेव साय ने उनके निधन पर दुख जताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर उनके पिता नंदकुमार बघेल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है।

वहीं कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के निधन पर दुःखद जताया और ट्विटर पर लिखा, मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। ईश्वर शोकाकुल परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दे।