Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

देखिये👉केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की लाइव मारपीट

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

👉आउट होने पर कमेंट पास करना विवाद की बनी वजह

3 जनवरी 2023 मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे KPL क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की लाइव मारपीट देखने मिली. लाइव चल रहे केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में उस वक्त बवाल मच गया जब एक टीम के कप्तान ने दूसरे टीम के खिलाड़ी को आउट कर कुछ कमेंट पास कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों खिलाड़ियों के बीच वाद विवाद होने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक आ गई और दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ गई। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों को चोट पहुंची है दोनों पक्षों ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

कोरबा में केपीएल (कोरबा प्रीमीयर लीग) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शहर के पश्चिम क्षेत्र सीएसईबी वेस्ट के लाल मैदान में हो आयोजित है। जहां फ्रेंचाइजी टीमों के मध्य मैच खेला जाता है। खेल मैदान उस समय अखाड़े में तब्दील हो गया जब गोल्डन ईगल और सर्वमंगला लायंस के मध्य मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान गोल्डन ईगल के कप्तान मुकुल राघव ने सर्वमंगला लायंस के खिलाड़ी अभ्युदय कांत सिंह को आउट कर दिया और कुछ कमेंट भी किया। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी। बात इतनी बढ़ी कि मुकुल और अभ्युदय के बीच हाथापाई हो गयी। अभ्युदय के सिर और नाक से चोट के कारण खून निकलने लगा। देखते ही देखते दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और क्रिकेट का मैदान कुश्ती के अखाड़े में तब्दील हो गया। सर्वमंगला लायंस की टीम से खेलने वाले घायल खिलाड़ी अभ्युदय कांत सिंह कुसमुंडा टीआई अभिनव कांत सिंह के छोटे भाई हैं। मारपीट के बाद पूरा माहौल गहमागहमी भरा हो गया, बात दर्री थाने तक भी पहुंच चुकी है। जहां दोनों ही टीमों के खिलाड़ी, गोल्डन ईगल टीम के मालिक सुमित, मधुर और राकेश के साथ ही सर्वमंगला लायंस के मालिक अमरजीत सिंह भी पहुंचे.