माँ सर्वमंगला के दर्शन बाद अमित शाह करेंगे चुनावी शंखनाद, इंदिरा स्टेडियम में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
राष्ट्रीय/ आकाशवाणी.इन
राज्य विधानसभा चुनाव वैसे तो नवंबर में होगा, लेकिन भाजपा चुनावी मोड़ पर आ चुकी है। एक केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरबा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद अमित शाह ही भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक व रणनीतिकार भी हैं। वे करीब डेढ़ घंटे के कोरबा प्रवास पर 7 जनवरी को आ रहे हैं। कोरबा पहुंचने के बाद सबसे पहले वे मां सर्वमंगला मंदिर में पूजन के लिए जाएंगे। यहां से वे सीधे इंदिरा स्टेडियम मैदान में आम सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे और वहां से आधे घंटे बाद हेलीपेड पहुंचकर बिलासपुर के लिए बीएसएफ के विशेष हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.
प्रदेश में चुनावी शंखनाद
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा सक्रिय है। छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल व प्रदेश के संगठन महामंत्री पवन साथ दो दिन से यहाँ चारों विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कोर ग्रुप से चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने यहाँ की राजनैतिक परिस्थितियों व मुद्दों को समझा है। साथ ही भाजपा में चुनावी दावेदारों को भी अपनी चर्चा के दौरान पहचान की है। एक पार्टी नेता के अनुसार इस चर्चा के दौरान इस बात पर खास तौर से चिंतन किया गया कि आखिर क्यों कोरबा जिला बनने से पहले और बाद में भी भाजपा एक ही सीट पर विजयी होती है। इधर रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक व पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर मंगलवार की दोपहर नारायणपुर गए। जहां पिछले दो दिनों से आदिवासी इसाई मिशनरी के खिलाफ आंदोलित है। कंवर तो वहां पहुँच गए किंतु भाजपा ने नारायणपुर में सोमवार को हुए बवाल के बाद जो जांच दल बनाया था, उसे पुलिस ने मौके पर जाने नहीं दिया। कंवर भाजपा के सबसे वरिष्ठ आदिवासी नेताओं में से एक हैं। इधर मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आने के बाद कलेक्टर संजीव कुमार झा ने इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम के मैदान, जहां शाह की सभा होनी है, का अवलोकन किया। भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास महतो सहित अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे। जिन्होंने सभा के संबंध में कलेक्टर को जानकारी दी।
बस्तर की 11 में से केवल एक सीट जनरल के लिए है। बाकी सभी सीटें आदिवासी आरक्षित हैं और किसी भी सीट पर भाजपा का प्रतिनिधित्व नहीं है। कोरबा विधानसभा 2008 में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के हिस्से को अलग करके बनी है। यूं करा जिले में कोरबा व कटघोरा सामान्य सीट है। जबकि रामपुर व पाली-तानाखार अनुसूचि जनजाति के लिए आरक्षित सीट है। कोरबा सीट बनने के पहले कटघोरा सामान्य सीट पाली – तानाखार थी। भाजपा को भी तीन में से केवल एक सीट पर जीत मिलती थी और चार सीट होने के बाद भी केवल एक सीट पर जीत
👉अमित शाह कोरबा से करने जा रहे हैं.
मिलती रही है। कोरबा में तीन चुनाव से कांग्रेस के जयसिंह अग्रवाल जीत रहे हैं वहीं कभी कटघोरा तो कभी रामपुर यूं केवल एक ही सीट बीजेपी को मिली है। बस्तर के बाद कोरबा से सटे कोरिया, अंबिकापुर, जशपुर व रायगढ़ भी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं। जानकारों का कहना है कि हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में वहां की अधिकांश आदिवासी आरक्षित सीटों पर पहली बार भाजपा को जीत मिली। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश की आरक्षित सीटों पर मिली जीत के कारण ही विशाल बहुमत मिला। यही वजह है कि भाजपा का चुनावी शंखनाद अमित शाह कोरबा से करने जा रहे हैं.
👉अमित शाह का मिनट टू • मिनट कार्यक्रम.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 जनवरी को जिले के प्रवास पर पहुंचेंगे। उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है। इस दिन दोपहर 3 बजे बिलासपुर के चकरभाठा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से दोपहर 3.25 बजे कोरबा पहुंचेंगे। शहर के हेलीपेड ग्राउंड में उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा। शाम दोपहर 3.35 बजे शहर के मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचेंगे, दोपहर 3: 45 तक का समय दर्शन व पूजन के लिए आरक्षित किया गया है। इसी दिन दोपहर 3.55 बजे केंद्रीय गृहमंत्री शाह इंदिरा स्टेडियम परिसर में जनरल मीटिंग लेने के बाद यहां से शाम 4: 30 में प्रस्थान करेंगे.
