योग ध्यान जीवन में मानवता का आधार है…
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में बी एड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों में योग ध्यान के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए 1 सप्ताह का योग ध्यान शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मकुमारी की बहन स्मृति बुधिया द्वारा किया गया. जिसमे प्रशिक्षणार्थियों के ध्यान एवं सकारात्मक विचारों द्वारा स्व परिवर्तन करके परिवार समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका किस प्रकार निश्चित की जा सकती है इस विषय पर प्रकाश डाला गया. ध्यान एवं योग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के साथ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी छात्रों को जागरूक किया गया. स्वनिर्माण से विश्व निर्माण होता है ना कि विश्व निर्माण से स्वनिर्माण. इस सूत्र वाक्य से छात्रों के अंदर आत्म प्रेम आपने विकास आत्म निर्माण से सृष्टि की नई संरचना में भागीदार के लिए प्रेरित किया गया.
कार्यक्रम के समापन में विभागाध्यक्ष डॉ सुषमा पांडेय द्वारा स्मृति चिन्ह बहन स्मृति बुधिया को प्रदान किया गया एवं सा प्रा के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया विभाग के वरिष्ठ सा प्रा किरण बाजपेई ,केएल साहू ,पी.डी. पैकरा ,सी एस सेंगर एवं डॉली एन शंकर उपस्थित रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ व्हाय के सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभेच्छा के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की.
