New Year पर पहली बार मां दंतेश्वरी के VIP दर्शन, 2100 रुपए की कटवानी होगी रसीद…मां बम्लेश्वरी, महामाया और राम मंदिर में विशेष व्यवस्था
आकाशवाणी.इन
नए साल का काउंडडाउन शुरू हो गया है। एक ओर पार्टी और जश्न का माहौल है, वहीं तमाम लोग मंदिरों में प्रार्थना के लिए पहुंच रहे हैं। रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर और दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
इसके अलावा डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर, रायपुर स्थित राम मंदिर, बागबाहरा का चंडी मंदिर, अंबिकापुर का महामाया मंदिर और घुंचापाली चंडी माता मंदिर में खास तैयारियां की गई हैं। घुंचापाली चंडी माता मंदिर में विशेष रूप से दर्शन के लिए आने वाले भालुओं को लेकर प्रसिद्ध है। दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। भक्तों के दर्शन के लिए टोकन की व्यवस्था की गई है। दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। भक्तों के दर्शन के लिए टोकन की व्यवस्था की गई है।
इन मंदिरों तक कैसे पहुंचे, यहां दर्शन की व्यवस्था और गाइडलाइन को लेकर पढ़िए रिपोर्ट…
दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर : हर दिन पहुंच रहे 4 हजार लोग
दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। भक्तों के दर्शन के लिए टोकन की व्यवस्था की गई है।
नए साल पर बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में हर दिन करीब 4 हजार भक्त दर्शन कर रहे हैं। इसमें बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के लोग शामिल हैं। इस बार 1 जनवरी से भक्तों को VIP दर्शन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 2100 रुपए की पर्ची कटवानी पड़ेगी। पहले यह सुविधा सिर्फ नवरात्र में ही दी जा रही थी।
मान्यता है कि यहां माता सती का दांत गिरा
प्रधान पुजारी हरेंद्र नाथ जिया ने बताया कि, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जब विष्णु भगवान ने अपने चक्र से सती के शरीर को 52 भागों में विभक्त किया था। तब उनके शरीर के 51 अंग देशभर के विभिन्न हिस्सों में गिरे थे और 52वां अंग उनका दांत यहां गिरा था। इसलिए देवी का नाम दंतेश्वरी और जिस ग्राम में दांत गिरा उसका नाम दंतेवाड़ा पड़ा।
होटल और धर्मशाला में 1500 रुपए तक में मिल सकता है कमरा
बाहर से दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को यहां 1 हजार रुपए से लेकर 1500 रुपए तक में कमरे मिल जाते हैं। सुकमा, कोंटा और तेलंगाना से आने वाले भक्त दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय और बीजापुर, जगदलपुर और रायपुर की तरफ से आने वाले भक्त गीदम और दंतेवाड़ा दोनों जगहों में होटल और धर्मशाला में रुक सकते हैं।
रायपुर स्थित राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नए साल में सुबह से लेकर आधी रात तक दर्शन की व्यवस्था की गई है। भक्त मंदिर के पुजारी हनुमंत लाल ने बताया कि लोग बड़ी तादाद में इस दिन पहुंचते हैं। इसलिए मंदिर सुबह 5.30 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहेगा। आम दिनों में दोपहर में बंद कर दिया जाता है।
