Monday, August 18, 2025
Accidentआकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़राहुल वर्मा

C.G. ACCIDENT : तेज रफ्तार कार जा टकराई पेड़ से, हादसे में कांग्रेस पार्षद की मौत, पत्नी समेत तीन लोग घायल

आकाशवाणी.इन

सूरजपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां बगीचा इलाके में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर कांग्रेस पार्षद की मौत हो गई। वहीं परिवार के 3 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दरअसल, कांग्रेस पार्षद अपने परिवार के साथ बच्चे के इलाज के लिए जशपुर जा रहे थे। कार में पत्नी समेत परिवार के 3 लोग सवार थे। इसी दौरान इलाके में घने कोहरे की वजह से रास्ता समझ नहीं आया और कार पेड़ से टकरा गई। जिससे कांग्रेस पार्षद की मौके पर ही मौत हो गई।