Tuesday, August 5, 2025
आकाशवाणी.इनगरियाबंदछत्तीसगढ़राहुल वर्मा

पहुंचविहीन क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराने के लिए उपयोगी होगी बाईक एम्बुलेंस

आकाशवाणी.इन

विधायक रोहित साहू ने बाईक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

गरियाबंद ,गरियाबंद जिले के नगर पंचायत फिंगेश्वर के कृषि उपज मंडी परिसर में सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित धान बोनस राशि वितरण समारोह में राजिम विधायक  रोहित साहू ने बाईक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर आकाश छिकारा, सीईओ  रीता यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि बाईक एम्बुलेंस महतारी सुरक्षा के लिए बनाया गया है। जिसमें गर्भवती माताओं को जिले के पहुंच विहीन क्षेत्रों में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराने के लिए उपयोगी होगी।

जिले में सनराईज फाउंडेशन की तरफ से तीन बाईक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। इस बाईक के साईड पर गर्भवती माताओं के लिए बेडनुमा एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे गर्भवती माताओं को लिटाकर नजदीकी चिकित्सालय में उपचार के लिए आसानी से लाया जा सकता है। यह बाईक एम्बुलेंस जिले के छुरा, मैनपुर और अमलीपदर क्षेत्र के लिए उपलब्ध रहेगा।