Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

कोरबा जिला के आखरी गांव कटसीरा में विधायक कटघोरा एवं तहसीलदार भैसमा की उपस्थिति में मनाया गया गुरु पर्व

आकाशवाणी.इन

कोरबा जिले के आखरी गांव कटसीरा में संत शिरोमणी बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनाया गया।कटघोरा विधानसभा सभा के नवनिर्वाचित  विधायक  प्रेमचंद पटेल जी मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजमान,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में भैसमा तहसीलदार   के.के. लहरे , अध्यक्षता   मनीराम जांगड़े (प्रदेश अध्यक्ष) अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति,विशिष्ट अतिथि  दामोदर राठौर सभापति जनपद पंचायत कटघोरा, गिरजा राठौर जनपद सदस्य,माधो राठौर(उपसरपंच) भलपहरी,  विद्या विनोद महन्त जी(पूर्व जिलापंचायत सदस्य) राजमहन्त  ओम प्रकाश बघेल   तरुण राठौर,  टी आर कुर्रे , राम कपूर कुर्रे ,  एस एल रत्नाकर  (सहायक परियोजना अधिकारी) की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

सर्वप्रथम बाबा जी के जैत खाम में ध्वजारोहण पूजा अर्चना कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

अतिथि उदबोधन में सर्व प्रथम भैसमा तहसीलदार  के. के. लहरे ने गुरु घासीदास बाबा जी के समाज के प्रति किए गए सर्वोत्तम कार्य,मनखे मनखे एक समान,एवं गांव की विकास की बात करते हुए सभी जनसमुदाय को आपसी विवाद से दूर रहने की अपील किया, सभी बच्चों को स्कूल भेजने,एवं TTT के बारे में बताकर उसको अपने जीवन मे अमल करने हेतु समझाया गया।ताकि जब तक समाज का विकास नही होगा एक अच्छे राष्ट की कल्पना नही कर सकते।

प्रदेश अध्यक्ष श्री  जांगड़े द्वारा भी खुशी जाहिर करते हुए बताया गया कि इस प्रकार का भव्य आयोजन कटसीरा में पहली बार किया जा रहा है,समाज के लोंगो से अपील किया कि बाबा जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही जीवन को साकार बना सकते हैं

राज महंत ओम प्रकाश बघेल ने भी गावँ के लोंगो से अपील किया कि बाबा जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर मनखे मनखे एक समान जाति – पाती,छुवा -छूत ,जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने की अपील के साथ सतनाम स्थापना की इतिहास पर प्रकाश डाला गया।

कटघोरा विधायक  प्रेमचंद पटेल के द्वारा विधायक बनने के बाद पहली बार कटसीरा आगमन पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए बाबा जी के बताए रास्ते पर चलने के लिए अपील किया गया,एवं सभी जन समुदाय से निवेदन किया कि जब तक हम स्वयं की अपनी आमदनी बढ़ाकर देश के विकास में सहयोग कर पाएंगे,प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में अधिक से अधिक लोंगो को उपस्थित होकर भारत सरकार की योजनाओं के लाभ लेने के लिए अपील करते हुये कहा कि, आने वाले समय मे कटसीरा में शा.हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन हेतु आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में शामिल   मनहर पंच, नरोत्तम राजवाड़े  पंच, व्यास चंद लहरे जी,प्रधान पाठक, जयपाल खरे,राजेन्द्र मनहर (सचिव अखरापाली,गोपाल खरे , संतराम कर्ष पंच, ठुमुक राम पंच,हरिराम कंवर,सत्यम प्रसाद,लच्छी लहरे,एवं भारी संख्या में आस पास गाँव से आए जनसमुदाय उपस्थित थे।

आभार प्रकट श्री  राठौर सभापति जनपद पंचायत कटघोरा के द्वारा किया गया।

सत्यनारायण मनहर की प्रस्तुति अचरा के छंईहा लोक कला मंच की रात्रि कालीन प्रस्तुति दी गई।