रविशंकर शुक्ल नगर की सड़क का डामरीकरण शुरू, धूल से लोग थे तंग
आकाशवाणी.इन
कोरबा, नगर निगम के वार्ड क्रमांक 23 रविशंकर शुक्ल नगर की सड़क का डामरीकरण शुरू हो गया है। काम बंद होने और धूल उड़ाने की वजह से वार्ड के लोग परेशान थे। बारिश के बाद काम शुरू ही नहीं हुआ था। इसे लेकर लोगों में नाराजगी भी बढ़ती जा रही थी। रविशंकर शुक्ल नगर शहर के पॉश कॉलोनी में शामिल है। बारिश के पहले 800 मीटर सड़क का नवीनीकरण का काम शुरू किया था, लेकिन बारिश शुरू होने के बाद गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया था। इसके बाद बजरी डालकर रोलर चलाया, लेकिन सड़क उखड़ गई थी।
बारिश के समय लोग कीचड़ से परेशान थे। बारिश का सीजन समाप्त होने के बाद भी काम शुरू नहीं किया था। इससे सड़क पर धूल उड़ रही थी। बाद में निगम के अधिकारी भी विधानसभा चुनाव में लग गए। इसकी वजह से ठेकेदार ने भी फिर से काम शुरू नहीं किया। निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई ने समय पर सड़क का काम पूरा कराने नोटिस भी जारी किया था। इसके बाद अब जाकर डामरीकरण का काम शुरू कर दिया है। एक सप्ताह के भीतर सड़क का काम पूरा हो जाएगा।
