Saturday, August 2, 2025
Administrationकोरबा न्यूज़

जनचौपाल में 100 से अधिक लोगों ने समस्या निराकरण के लिए आवेदन किया प्रस्तुत

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

अपर कलेक्टर प्रदीप साहू और निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आए आमजनों की एक-एक कर समस्याएं सुनी। जनचौपाल में 100 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए.
पोड़ी-उपरोड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी ललिता बाई ने जनचौपाल में आवेदन देकर शिकायत करते हुए कहा कि उक्त गांव में उनके व उनके पति के नाम पर 0.607 हेक्टेयर रकबे का पट्टा शासन द्वारा प्रदाय किया गया है। जहां वह अपना घर बनाना चाह रही है। आवेदिका ने बताया कि ग्राम के ही अन्य लोगों द्वारा उनके जमीन को हथियाने का प्रयास किया जा रहा है। इस हेतु उनके द्वारा उक्त जमीन पर ऋण पुस्तिका प्रदान करने का आवेदन प्रस्तुत किया गया है। अपर कलेक्टर ने ललिता बाई के आवेदन पर सम्बंधित तहसीलदार को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। जनचौपाल में उपरोक्त आवेदनों के अलावा सीमांकन, नामांतरण, अतिक्रमण हटाने, ईलाज के लिए सहयोग की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर लोगों ने आवेदन दिए। जिनका संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से लेने, यथाशीघ्र जांच पूर्ण करने एवं समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप साहू एवं विजेंद्र पाटले, निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय सहित सभी एसडीएम एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.