Tuesday, August 19, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़रायगढ़राहुल वर्मा

ACCIDENT NEWS : अनियंत्रित होकर पलटी कार, सवार दो लोगों की मौके पर मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

आकाशवाणी.इन

राजगढ़, जिले के नरसिंहगढ़ में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, यहाँ नेशनल हाईवे क्रमांक46 आंदलहेड़ा जोड़ के पास ब्यावरा-नरसिंहगढ़ रोड सड़क हादसे में कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई है, वहीँ 4 घायल गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हे इलाज के लिए नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार केंद्र लाया गया, जिसके बाद भोपाल रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कार अनियंत्रित होकर तीन से चार पलटी और खाई में जा गिरी, जिसमे कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोगों का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही नरसिंहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से शव और घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया। कार में सवार सभी राजस्थान के सीकर जा रहे थे।