कोरबा में कार ने स्कूली छात्राओं को मारी ठोकर, घायलों का एनटीपीसी अस्पताल में चल रहा इलाज
आकाशवाणी.इन
कोरबा जमनीपाली में एनटीपीसी गेट के सामने आज सोमवार की सुबह एक कार चालक ने स्कूल जा रहे दो छात्राओं को अपनी चपेट में लिया, दोनों ही छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, एनटीपीसी के मुख्य द्वार में यह घटना घटी, घटना स्थल मौजूद लोगों ने किसी तरह कार से बच्चों को अलग किया और एनटीपीसी के विभाग अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया. बताया जा रहा है कि जेलगांव प्रेम नगर निवासी दोनो छ्त्राएं एनटीपीसी के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती हैं और आज सुबह स्कूल जाते समय कार चालक ने पीछे से ठोकर मार दिया जिससे छात्राएं घायल हो गई हैं, घायलों का इलाज एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल में चल रहा है.
दुर्घटनाकारित वाहन एनटीपीसी कर्मचारी की
बताया जाता है कि दुर्घटनाकारित वाहन क्रमांक CG 12 BK 2290 पुष्पपल्लव कालोनी के किसी एनटीपीसी कर्मचारी की है जो परिवार सहित जैलगांव से एनटीपीसी कालोनी जा रहा था, कार की रफ्तार तेज होने से सामने एक साइकिल पर चल रही दो छात्राओं को चपेट में ले लिया, घटना में छात्राएं बुरी तरह चोटिल हो गई, दुर्घटनाकारित वाहन को पुलिस दर्री थाना ले गई है और आगे की करवाई की जा रही है.
