Sunday, August 3, 2025
Accidentआकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़रायगढ़राहुल वर्मा

छत्तीसगढ़ : राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर दो टेलर में भिड़ंत

आकाशवाणी.इन

खरसिया, राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रायगढ़ बिलासपुर मार्ग खरसिया थाना अंतर्गत ग्राम उल्दा के पास दो टेलर में भिड़ंत टेलर क्रमांक सी जी 10 बी एल 9095 ने पीछे से सी जी 12 बी के 7744 के पीछे से मारने पर सी जी 10 बी एल 9095 के समाने छतिग्रस्त होने पर ड्राइवर को स्थानीय लोगों के मदद से निकाला गया और प्राथमिक उपचार के अस्पताल खरसिया भेजा गया है यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर गतिरोधक बनाया गया जिसका सचेतक नहीं लगाया गया है न रेडियम इस कारण आए दिन घटना घटते रहता है।