KORBA: दर्री जमनीपाली मुख्यमार्ग में लगा जाम…
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
सोमवार की सुबह करीब 8 बजे दर्री मुख्य मार्ग में ट्रक के एकाएक खड़े हो जाने से ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हुई. ट्रक के मार्ग में खड़े होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. दो घंटे बाद पुलिस ने ट्रैफिक जाम को क्लियर कराया तब जाकर आवागमन बहाल हो सका.
बताया जाता है कि दर्री मुख्य मार्ग का कार्य प्रगति पर है इस वजह से सिंगल मार्ग से आवाजाही हो रही है. सोमवार सुबह कटघोरा की ओर से कोरबा जा रही ट्रक डीजल रास्ते में ही खत्म हो गया जिस वजह से ट्रक बीच मार्ग में खड़ी हो गई. सिंगल मार्ग होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. मार्ग करीब दो घंटे जाम रहा जिसके बाद सूचना पर पहुंची दर्री पुलिस ने ट्रक को निकलवाकर ट्रैफिक बहाल कराया.
