Saturday, August 16, 2025
Accidentछत्तीसगढ़भिलाई

आकाशीय बिजली से युवक की मौत

भिलाई/आकाशवाणी.इन 

कूदरत का कहर दुर्ग जिले में देखने को मिला। जब भिलाई से लगे डूंडेरा गांव में आकाशीय बिजली गिर गई। यहां आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग चपेट में आ गए। इनमें से एक की मौत हो गई।

जबकि, दो घायलों का उपचार जारी है। शंकर नगर डूडेरा निवासी योगेश साहू अपने दो दोस्तों के साथ डूंडेरा के तालाब में नहाने के लिए गया हुआ था। इस दौरान अचानक मौसम खराब हो गई।

कई जगहों पर तेज बारिश भी हुई। वहीं कड़क बिजली भी कड़की। इसकी वजह से आकाशीय बिजली भी गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने की वजह से योगेश साहू व उसके साथ चपेट में आ गए। दो युवकों का उपचार अस्पताल में जारी है।

घटना में बिजली से गंभीर रुप से झुलसने पर योगेश और एक अन्य को अस्पताल पहुचाया गया। जहां डॉक्टरों ने योगेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य युवक की स्थिति गंभीर है। शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है।